Wednesday, April 15, 2009

सुन ले तू दिल की सदा

सुन ले तू दिल की सदा, प्यार से प्यार सजा
सुन ले तू दिल की सदा

मेरी आवाज़ का तीर, जायेगा दिल को भी जीर
खोये नफ़रत, लाये उलफत
ये असर है मेहरबान
सुन ले तू दिल की सदा

प्यार जिस दिल में जवान, समझो भगवान् वहां
प्यार जिस दिल में जवान
मान ले तू और समझ ले, धडकनों की ये जुबां
सुन ले तू दिल की सदा

प्यार दुश्मन से बध्हा, तब है जीने का मज़ा
प्यार दुश्मन से बध्हा,
यह ज़मीन भी तू बना दे एक मिलन का आसमान
सुन ले तू दिल की सदा

हाय गुस्से की झलक, लूटे सुख चैन तलक
सबसे हिल मिल मेरे दिल, ऐसी महफिल फिर कहाँ
सुन ले तू दिल की सदा

दो दिलों की यह लगन, जाने धरती और गगन
तू जहां है में वहां हूँ, जिस्म दो है एक जान
सुन ले तू दिल की सदा, प्यार से प्यार सजा

प्यार रास्ता है मेरा, ऐसा राही हूँ तेरा
रहूँ मैं, रहे तू
पर रहेगी दास्ताँ
सुन ले तू दिल की सदा

आज तक जो भी हुआ, झूठे झगडों ने किया
आज तक जो भी हुआ
प्यार होता तो कुछ न होता, न उजड़ते आशियाँ
सुन ले तू दिल की सदा